ॐ पूर्णमदः पूर्णमिदं पूर्णात्पूर्णमुदच्यते ।

Om Purnamadah Purnamidam (पूर्णमदः पूर्णमिदं)

Om Purnamadah Purnamidam (पूर्णमदः पूर्णमिदं) is a Shanti Mantra or peace mantra which is found in Brihadaranyaka Upanishad 5.1.1

Om Purnamadah Purnamidam – Sanskrit with Hindi & English meaning

ॐ पूर्णमदः पूर्णमिदं पूर्णात्पूर्णमुदच्यते ।
पूर्णस्य पूर्णमादाय पूर्णमेवावशिष्यते ॥

ॐ , पूर्णम् , अदः, पूर्णम् ,इदम् , पूर्णात् , पूर्णम्, उदच्यते ।
पूर्णस्य, पूर्णम्, आदाय, पूर्णम्, एव, अवशिष्यते ॥

English Meaning

“That (Brahman) is infinite, and this (universe) is infinite. the infinite proceeds from the infinite. (Then) taking the infinitude of the infinite (universe), it remains as the infinite (Brahman) alone.”

Hindi Meaning

परमात्मा सभी प्रकार से सदा सर्वदा परिपूर्ण है। यह जगत भी उस परब्रह्म से पूर्ण ही है, क्योंकि यह पूर्ण उसी पूर्ण से ही उत्पन्न हुआ है। उस पूर्ण में से पूर्ण को निकाल देने पर भी वह पूर्ण ही शेष रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!