बकरी 1 – हे प्रिय ! मृत्यु के पश्चात यह आत्मा कहा जाता है अथवा किन लोकों मे विश्राम करता है ?
बकरी 2 – यह आत्मा कहीं नहीं जाता , क्योंकि यह लोक ही इसमे विश्राम करते है । यह लोक इस आत्मा मे ही बनते और विलय होते है ! आना-जाना इस देह का विशेषण है, आत्मा का नहीं ।